बिंदापुर में सीएम शीला दीक्षित की विकास रैली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर हंगामा किया. शीला के पहुंचने से पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर उतर आये और हंगामा करने लगे.
हंगामा इतना बढ़ गया कि शीला दीक्षित को एक कैफे हाउस का उद्घाटन किए बगैर ही वापस लौटना पड़ा. रैली में शीला दीक्षित ने अपनी कई उपलिब्धां गिनाईं. मेट्रो, फ्लाइओवर को विकास का नमूना करार देते हुए बिंदापुर इलाके में मोनो रेल लाने की भी बात कही, साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार ने सड़कों को मखमल की तरह बना दिया, जो एमसीडी ना कर सकी. इसके साथ ही एक विवादास्पद बयान भी सामने आया, जिसमें सीएम ने कहा कि 'ईस्ट दिल्ली पहले पागलखाना थी, जिसका हमने विकास किया.'
गौरतलब है कि बीजेपी का विरोध प्रदर्शन पानी-बिजली को लेकर था, लेकिन शीला ने पानी-बिजली को लेकर कोई बयान नहीं दिया. सीएम ने बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और केजरीवाल को अपने गृहप्रदेश यूपी में जाकर बिजली के दामों में हुई 28 फीसदी बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करने को कहा.
सीएम ने अन्य राज्यों की तुलना करते हुए दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने का दावा किया. शीला ने विकास पर दिल्ली आजतक के प्रोग्राम 'दिल्ली दिल से' का हवाला दिया, जिसमें सुनील मुंजाल ने दिल्ली के विकास की तारीफ की थी.